You are currently viewing Benefits of banana: कई बीमारियों का इलाज है सिर्फ 1 केला
Benefits of banana

Benefits of banana: कई बीमारियों का इलाज है सिर्फ 1 केला

  • Post category:Food
  • Post author:
  • Reading time:1 mins read

Benefits of banana: आज हम आपके लिए केला के फायदे लेकर आए हैं. ब्रेकफास्ट में केला शामिल करके आप दिनभर के लिए ऊर्जा ले सकते हैं. ये हमारे लिए कई बीमारियों से भी बचाने में कारगर है. अगर आप काम करते वक्त जल्द थक जाते हैं या फिर तनाव महसूस करते हैं तो केले का सेवन कीजिए.

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि केले में पोटेशियम पाया जाता है, जिससे हमारी मसल्स में क्रैंप नहीं आते हैं. केले में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो हमारे शरीर को एनर्जेटिक रखता है और हम थकान कम महसूस करते हैं. एक्सरसाइज से पहले अगर आप दो केले खा लेंगे तो एक्सरसाइज के दौरान आप ज्यादा थकान महसूस नहीं करेंगे.

केला में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in banana)
केला में विटामिन-ए, विटामिन-बी और मैग्नीशियम मिलता है. साथ ही विटामिन-सी, पोटैशियम और विटामिन-बी6, थायमिन, राइबोफ्लेविन भी होता है. केले में 64.3 प्रतिशत पानी, 1.3 प्रतिशत प्रोटीन, 24.8 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. ये सभी पोषक तत्व एक हेल्दी शरीर के लिए जरूरी होते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर 1 केले का सेवन रेग्‍युलर किया जाए तो ब्‍लड प्रेशर को तो ठीक रखा ही जा सकता है, साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी खुद को बचाया जा सकता है.